बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में कोरोना मरीजों के लिए चिकित्सा परामर्श केंद्र की शुरुआत, वर्चुअल माध्यम से होगा इलाज - चिकित्सा परामर्श केंद्र कैमूर

जिला कंट्रोल रूम में चिकित्सा परामर्श केंद्र की शुरुआत की गई है. जहां होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीज वर्चुअल माध्यम से डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jul 29, 2020, 5:54 PM IST

कैमूर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड मरीजों के लिए जिला कंट्रोल रूम में चिकित्सा परामर्श केंद्र की शुरुआत की गई. जहां वर्चुअल माध्यम से मरीज डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे. जिसका उद्घाटन बुधवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया.

'कोरोना मुक्त कैमूर' अभियान के तहत इसकी शुरुआत की गई है. इस केंद्र से डॉक्टर्स वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कोविड के मरीजों से जुड़ेंगे. यह उन मरीजों के लिए जिनमें होम आइसोलेशन में हैं.

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
चिकित्सीय परामर्श के लिए जिला प्रशासन 9142797622 नंबर जारी किया है. जिसपर कॉल कर मरीज डॉक्टरों से सलाह ले सकेंगे. जिला प्रशासन की ओर से पहले की कोविड-19 नियंत्रण कक्ष बनाकर कोरोना डेडिकेटेड नंबर जारी किया गया है. जिले में कोरोना से संबंधित जानकारी या मदद के लिए नंबर 06189 - 222233/222080/224439 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

डीएम की लोगों से अपील
डीएम ने बताया कि जिले के तीन चौथाई पॉजिटिव मरीज बिल्कुल स्वास्थ हो चुके हैं. फिलहाल जिले में लगभग 100 एक्टिव केस है. उन्होंने लोगो से अपील किया है कि यदि कोरोना का थोड़ा भी लक्षण दिखे तो तुरंत जांच कराए. जिले के सभी 11 पीएचसी में भी पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details