बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: भूमि विवाद निराकरण शिविर में एक मामले की हुई सुनवाई, अगले डेट के लिए नोटिस जारी - land dispute resolution

कैमूर के चैनपुर थाना परिसर में अंचल कार्यालय द्वारा भूमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्य दिवस पर एक फरियाद का बात सूनी गयी. उसे अगले कार्य दिवस पर दोनों पक्षों को सभी कागजातों लाने का कहा गया है.

भूमि विवाद निराकरण
भूमि विवाद निराकरण

By

Published : Mar 7, 2021, 3:45 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना परिसर में अंचल कार्यालय द्वारा भूमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर चैनपुर के सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह सहित अंचल के अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे.

पढ़ें:भभुआ ब्लॉक में बिजली बिल भुगतान शिविर का आयोजन, बकाया जमा नहीं करने पर होगा एक्शन

फरियाद की हुई सुनवाई
सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आयोजित शिविर के दौरान रैयती भूमि से संबंधित ग्राम जगरिया के निवासी मिठाई बिंद पिता स्वर्गीय मनोहर बिंद ने आवेदन दिया गया. उस आवेदन में उसके भाई सकरथ बिंद के द्वारा वादी के मकान बनाने पर रोक लगाए जाने की बात कही गई है.

भूमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन

अगले कार्य दिवस के लिए किया नोटिस जारी
पूरा मामला सुनने के बाद विवादित रैयती भूमि से संबंधित सभी कागजातों को लेकर वादी एवं प्रतिवादी के दोनों पक्षों को अगले कार्य दिवस पर आने के लिए नोटिस जारी किया गया है, ताकि विवादित भूमि से संबंधित मामले को निपटाया जा सके.

इस मौके पर सीआई अजय कुमार सिंह, राजस्व कर्मी अजय सिंह, शंकर शरण उपाध्याय, वकील राय, इमरान अली सहित अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details