कैमूर:चैनपुर थाना परिसर में शनिवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक भूमि विवाद निराकरण शिविर लगाया गया. इस दौरान एक मामले में दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर अगले कार्य दिवस पर उपस्थित रहने का निर्देश अंचलाधिकारी चैनपुर के माध्यम से दिया गया है.
चार भाइयों में बंटवारा
चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रैयती भूमि से संबंधित एक मामला ग्राम रामपुर के निवासी रंग बहादुर बिंद पिता राम अवतार बिंद ने लाया. इस मामले में रंग बहादुर बिंद का कहना था कि इनके माता के नाम से नौ डिसमिल भूमि है. जिसका ग्राम कचहरी के माध्यम से कुल चार भाइयों में बराबर बंटवारा भी हुआ है.