बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेडीयू विधायक ललन पासवान बोले- राम और कृष्ण के समय से होता आ रहा है अपराध

विधायक ने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार में एक भी अपराधी बच नहीं पाएंगे. जितना अपराध बढ़ रहा है सरकार उतना ही संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रही है. यदि कोई अपराध करता है तो उसका बचना मुश्किल है.

विधायक ललन पासवान

By

Published : Oct 12, 2019, 11:22 AM IST

कैमूरः बिहार में बढ़ते अपराध के सवाल पर जदयू से चेनारी विधायक ललन पासवान ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अपराध युगों से होता आ रहा है. भगवान राम और कृष्ण के समय में राक्षसों का वध हुआ करता था. उन्होंने कहा कि जितने मनुष्य हैं उतने ही उनके स्वरूप हैं. लेकिन नीतीश सरकार में अगर अपराध हो रहा है, तो कार्रवाई भी उतनी तेजी से हो रही है.

'अपराधी का बचना मुश्किल'
विधायक ने कहा हैं कि नीतीश कुमार की सरकार में एक भी अपराधी बच नहीं पाएंगे. उनका कहना है कि जितना अपराध बढ़ रहा है सरकार उतना ही संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रही है. यदि कोई अपराध करता है तो नीतीश सरकार में उसका बचना मुश्किल है. नीतीश सरकार में अपराधियों को सजा मिलना तय है.

देंखे विडियो

अस्पताल आए थे ललन पासवान
आपको बता दें की ललन पासवान भभुआ सदर अस्पताल एक बच्ची से मिलने आये थे. जिसे कुछ मनचलों से दुष्कर्म के मंसूबों से अगवा कर लिया था. हालांकि बच्ची के शोर मचाने पर मनचलों ने उसे कुंड में फेंक दिया था. ग्रामीणों की ओर से घायल अवस्था में उसे भभुआ इलाज के लिए लाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details