कैमूर:लॉकडाउन 3.0 की अवधि खत्म होने वाली है. ऐसे में कैमूर जिला प्रशासन ने एक आंकड़ा पेश किया है और यह जानकारी उपलब्ध कराई है कि लॉकडाउन के समय में प्रशासन कितना मुस्तेद है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि इस अवधि में जिला प्रशासन की ओर से वाहन चेकिंग के माध्यम से 32 लाख 52 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. साथ ही 43 प्राथमिकी दर्ज कर कुल 247 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कानून के खिलाफ
डीएम ने मीडिया के सामने आंकड़ा पेश करते हुए यह बताया है कि लॉकडाउन के अवधि में कुल 4857 गाड़ियों को अभी तक चेक किया जा चुका है. जिसमें 719 गाड़ियों को सीज किया गया है. इनमें बाइक, कार इत्यादि सभी शामिल है. उन्होंने यह बताया कि यह ऐसे लोग है जिन्होंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है और कानून के खिलाफ काम किया है.
कैमूर: लॉकडाउन उल्लंघन मामले में करीब 33 लाख वसूला गया जुर्माना, 250 गिरफ्तार
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के अवधि में कुल 4857 गाड़ियों को अभी तक चेक किया जा चुका है. जिसमें 719 गाड़ियों को सीज किया गया है. साथ ही वाहन चेकिंग के माध्यम से 32 लाख 52 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी
बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई
बता दें कि कोरोना महामारी काल में कैमूर ऑरेंज जोन में है. हालांकि प्रशासन ने सरकारी निर्देश अनुसार कुछ छूट दी है. लेकिन अभी भी बेवजह घूम रहे लोगों पर जिला प्रसाशन की ओर से सख्ती बरती जा रही है. डीएम ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. डीएम का यह सख्त आदेश है कि छूट के बावजूद भी यदि कोई बिना किसी कार्य के बाहर निकलता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.