जमुईः बिहार के जमुई जिले में गुरुवार को महिला का अर्धनग्न शव मिला(Crime In Jamui) है. शव सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकन्दरा करमा रोड किनारे पाया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है. बताया जा रहा है कि महिला लखीसराय जिले की थी, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के बाद लगातार भटक रही (Lakhisarai woman Body Found In Jamui) थी. वहीं उसके मौत के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस जांच में जुट गयी है.
पढ़ें-जमुई: पावरग्रिड के पास बुजुर्ग महिला शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
"महिला का शव मिला है. मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों ने महिला की पहचान की है. महिला लखीसराय जिले की निवासी बतायी जा रही है. उसके परिजनों को खबर किया गया है. कानूनी कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा"- सिकंदरा पुलिस
जांच में जुट पुलिसःमहिला की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थानांतर्गत की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक महिला पूर्व से विक्षिप्त थी. महिला प्रायः सिकन्दरा के चौक चौराहे और करमा गांव के रास्ते घूमते रहती थी. सुबह-सुबह टहलने के दौरान ग्रामीणों ने महिला के शव को सड़क किनारे देखा. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गयी. पुलिस ने उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया है.
पढ़ें-जमुई के कब्रिस्तान में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका