कैमूर:चैनपुर थाना (Chainpur Thana) क्षेत्र के एक दर्जन मजदूर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मजदूरी करने गए थे. बुधवार को जब सभी टेंपो में सवार होकर मजदूरी करने जा रहे थे तो पीछे से एक डंपर ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 2 महिलाओं की मौत (Laborers Of Kaimur Died) हो गई जबकि 7 लोग घायल हैं.ग्राम पंचायत करजांव के ग्राम डोभरी के सभी मजदूर रहने वाले बताए जाते हैं. गुरुवार की शाम 4 बजे के करीब पोस्टमार्टम करवाकर उत्तर प्रदेश की पुलिस के द्वारा शव परिजनों को सौंप दिया गया. शवों के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें- नैनीताल भूस्खलन में बेतिया के 8 मजदूरों की मौत, बिहार के मंत्री ने शवों को सौंपने के लिए लिखा पत्र
मृतकों में ग्राम डोभरी के निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मीना देवी, पति पप्पू बिंद एवं 65 वर्षीय सुगवंती देवी पति बजरंगी बिंद का नाम शामिल है. वहीं घायलों में पर्वती देवी पति रामाधीन बिंद, शकुंतला देवी पति बसावन बिंद, विनीता कुमारी पिता बसावन बिंद, विकास कुमार पिता छांगुर बिंद, सुध्धु बिंद पिता गोदा बिंद, सीता कुमारी तथा राजवंता कुमारी पिता लालमोहन बिंद सभी ग्राम डोभरी के निवासी बताए गए हैं.