बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः कुदरा रेलवे स्टेशन मास्टर की बेरहमी से पिटाई, मरा हुआ समझकर सड़क पर फेंका - ईटीवी न्यूज

कुदरा स्टेशन मास्टर की पिटाई कर सड़क पर फेंक दिया गया. अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया गया. स्टेशन मास्टर पटना के नौबतपुर निवासी प्रविंद कुमार हैं. उन्हें इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है. पढ़ें रिपोर्ट..

कुदरा स्टेशन मास्टर की बदमाशों ने की पिटाई
कुदरा स्टेशन मास्टर की बदमाशों ने की पिटाई

By

Published : Feb 22, 2022, 5:25 PM IST

कैमूर: कैमूर जिले के कुदरा स्टेशन मास्टर की पिटाई कर सड़क पर फेंक दिया (Kudra Station Master was Beaten up and Thrown on Road) गया. अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से बुरी तरह से मारपीट की, फिर सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. भभुआ पुलिस ने कुदरा स्टेशन मास्टर प्रविंद कुमार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया, उनकी हालत गंभीर देखते हुए बनारस रेफर किया गया. मामला भभुआ शहर के चकबंदी रोड का है.

यह भी पढ़ें- जमीन विवाद में ऑटोमोबाइल शो रूम मैनेजर की पिटाई, बदमाशों ने जमकर की तोड़ फोड़

भभुआ थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल ने बताया कि बीती देर रात को भभुआ पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ है. जिसके बाद थाना के एसआई हरिलाल को घटनास्थल पर भेजा गया, जिसके बाद एसआई द्वारा घायल व्यक्ति को भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जिसके बाद पुलिस को उनके कार्ड द्वारा पता चला कि वे कुदरा स्टेशन मास्टर हैं.

उनकी पहचान पटना जिला के नौबतपुर निवासी राम जनरथ कुमार के पुत्र प्रविन्द कुमार के रूप में की गई है. वहीं भभुआ सदर अस्पताल के चिकित्सक ने स्टेशन मास्टर की स्थिति गंभीर होता और बिगड़ता देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया है. परिजनों के आने से पहले पुलिस की देखरेख में उनका इलाज चला और परिजनों के आने के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया. पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details