कैमूरःबिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके वाबजूद कानून के रखवाले ही शराबबंदी की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिले के कुदरा थाने में पोस्टेड दारोगा उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब लाने के जुर्म में खुद ही अरेस्ट हो गए.
शराब के साथ गिरफ्तार दारोगा का नाम ओमप्रकाश सिंह हैं, जो फिलहाल कुदरा थाने में पोस्टेड हैं. वैसे इस थाने के दारोगा का यह पहली हरकत नहीं है. इससे पहले भी कुदरा थाना के दारोगा नागेंद्र पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसके वाबजूद कुदरा थाने के दारोगा शराब बंदी में दूसरे राज्य से शराब बिहार में लेकर आ गए.
मनाही के बाद भी एएसआई ने शराब खरीदी
दारोगा ओम प्रकाश के चालक ने बताया कि यूपी से कैदी को लेकर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में साहब ने बारह सौ रुपया देकर चार बोतल शराब लाने का आदेश दिया. मना करने के वाबजूद दारोगा जी नहीं माने, मजबूरन शराब लाना पड़ा.
कैदियों को लाने वाराणसी गए थे दारोगा
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह वाराणसी से दो आरोपी कैदियों को लाने गए थे. कुदरा थाना क्षेत्र में मारपीट मामले में आरोपी ट्रामा सेंटर में अपना इलाज करा रहे थे. आरोपियों को वाराणसी से लेकर लौटते समय दारोगा ने अपना वाहन चालक को 4 शराब की बोतलें खरीदने का आदेश दिया. इसकी भनक लगते ही डीएसपी को जांच करने का आदेश दिया गया.
शराब की बोतल के साथ ASI गिरफ्तार तलाशी में पकड़े गए एएसआई
बिहार में प्रवेश करते ही गाड़ी की जांच की गई. इस दौरान गाड़ी से 4 बोतल शराब बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान चालक ने शराब की बोतल खरीदने की बात स्वीकार की. चालक ने बताया कि सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह ने चार बोतल शराब खरीदने के लिए पैसा दिए थे.
पूछताछ कर रही पुलिस
फिलहाल ओमप्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. ड्राइवर और चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोप साबित होने पर सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.