बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यात्रियों की सुविधा के लिए डीडीयू जंक्शन पर कियोस्क की शुरुआत

वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रूपेश कुमार के निर्देश पर वाणिज्य विभाग द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्रियों को कोरोना से बचाव से संबंधित सामग्री स्टेशन पर ही उपलब्ध कराने के लिए एक कियोस्क की शुरुआत की गयी.

कियोस्क की शुरुआत
कियोस्क की शुरुआत

By

Published : May 2, 2021, 3:03 PM IST

कैमूर: कोरोना संक्रमण के लगातार हो रहे फैलाव को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सुविधा का भी निरंतर ध्यान रखा जा रहा है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रूपेश कुमार के निर्देश पर वाणिज्य विभाग द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्रियों कोकोरोनासे बचाव से संबंधित सामग्री स्टेशन पर ही उपलब्ध कराने के लिए एक कियोस्क की शुरुआत की गयी.

यह कियोस्क स्टेशन के आरक्षण कार्यालय के पास वेटिंग हॉल की तरफ लगाया गया है. यात्री गण इस कियोस्क पर कोरोना से बचाव में सहायक मास्क व सैनिटाइजर सहित अपनी यात्रा के लिए आवश्यकतानुसार डिस्पोजेबल कंबल, चादर, तकिया, तकिया का कवर आदि प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को निर्धारित कीमत अदा करनी होगी.

ये भी पढ़ें-सोशल डिस्टेंसिंग का अनूठा संदेश- डंडे के सहारे जयमाला, शादी का वीडियो हुआ वायरल

बता दे कि वर्तमान कोरोना काल में ट्रेनों में यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धोकर पुनः प्रयोग किए जाने वाले पारंपरिक बेडरॉल, कंबल आदि नहीं दिए जा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रूपेश कुमार द्वारा डीडीयू जंक्शन पर कियोस्क के माध्यम से एक बार प्रयोग किए जाने वाले डिस्पोजेबल कंबल, चादर, तकिया सहित मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है. ताकि आवश्यकता पड़ने पर यह सब यात्रियों को स्टेशन पर ही आसानी से मिल जाये और उन्हें स्टेशन परिसर से बाहर न जाना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details