कैमूरः जिला मुख्यालय भभुआ में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के आगमन से पहले करणी सेना ने काला झंडा लेकर जमकर विरोध किया. इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाये.
कैमूरः करणी सेना ने कन्हैया कुमार का किया विरोध, काला झंडा लेकर किया प्रदर्शन - Earth of Kaimur
कैमूर के भभुआ में करणी सेना ने सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के आगमन से पहले काला झण्डा लेकर जमकर विरोध किया. भीम सिंह ने कहा कि कन्हैया देशद्रोही है. जिले के तमाम हिंदूवादी संगठन एक साथ है और कन्हैया कुमार की एंट्री कैमूर की धरती पर नहीं होने देंगे.
![कैमूरः करणी सेना ने कन्हैया कुमार का किया विरोध, काला झंडा लेकर किया प्रदर्शन kaimur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6060347-thumbnail-3x2-kai.jpg)
करणी सेना ने कन्हैया कुमार का किया विरोध
करणी सेना के जिला अध्यक्ष भीम सिंह ने कहा कि कन्हैया कुमार जहां जाते हैं, देश विरोधी नारा देते हैं. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार कहता है- हिन्दू तेरी कब्र खुदेगी जेएनयू की धरती पर. लेकिन आज करणी सेना कहती है, कन्हैया तेरी कब्र खुदेगी कैमूर की धरती पर.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, भीम सिंह ने कहा कि कन्हैया देशद्रोही है. जिले के तमाम हिंदूवादी संगठन एक साथ है और कन्हैया कुमार की एंट्री कैमूर की धरती पर नहीं होने देंगे. जिसके लिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं और हर जगह भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है.