कैमूर (भभुआ): बिहार के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कैमूर सहित कई जिलें में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियसको पार कर गया है. कैमूर में भीषण गर्मी और लू के कारण आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद स्कूलों के समय को मॉर्निंग शिफ्ट में कर दिया गया है. वहीं गर्मी के कारण आम लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. इसका असर बाजार पर भी पड़ा है, दुकानदारों ने बताया कि बाजार में लोग ही नहीं आ रहे हैं, इस कारण बिक्री पर असर पड़ा है.
पढ़ें- बिहार में 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा, लू से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट
भभुआ बाजार में सन्नाटाः भभुआ बाजार में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों का कहना है कि शहर के सबसे पुराने बाजार और भीड़भाड़ वाले एकता चौक पर पहले कभी भी अप्रैल के महीने में इतना सन्नाटा नहीं देखा गया है. ज्यादातर लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. वहीं मेडिकल स्टोर संचालकों ने बताया कि ग्लूकोज, एलेक्ट्रोल सहित अन्य चीजों की मांग बढ़ी है. गर्मी से बचाव के लिए हर कदम उठा रहे हैं.
ठंडी चीजों की मांग बढ़ीःकैमूर में लोग गर्मी से बचने के लिए गन्ने का जूस, फालूदा, आम का जूस और भी भिन्न-भिन्न प्रकार के ठंडे जूस व फल का सेवन कर रहे हैं. वहीं फालूदा दुकानदार ने बताया कि इस बार हमारी इतनी अच्छी बिक्री नहीं हो रही है, क्योंकि लोगों ने अपने घर से इतनी गर्मी में निकलना बंद कर रखा है, जिसका प्रभाव सीधे हमारे बिक्री पर भी पड़ रहा है.