कैमूर(भभुआ): कैमूर का सुआरा पुल (Kaimur Suara Bridge) का एप्रोच सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है. भभुआ शहर से चैनपुर चांद से बनारस जाने वाली एक मात्र सड़क 3 महीने पहले क्षतिग्रस्त हो गयी थी. पथ निर्माण विभाग ने इसकी मरम्मती कराई. लेकिन मरम्मत के कुछ ही महीनों में सुआरा नदी पर बने पुल का एप्रोच सड़क फिर से टूट गया है. ऐसे में स्थानीय लोगपुल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-कैमूर: 7 करोड़ रु. से बन रहा कारीराम ब्रिज क्षतिग्रस्त, चचरी पुल बनी लाइफ लाइन
3 महीने में ही टूटी एप्रोच सड़क
पुल के एप्रोच सड़क का पश्चिमी हिस्सा और दक्षिणी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. तीन महीने पहले भी पश्चिम पुल का एप्रोच टूटा था जिसकी मरम्मती कराई गई थी. लेकिन अब बारिश के मौसम में एक बार फिर से एप्रोच सड़क का पश्चिमी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल की जर्जर हालत देख स्थानीय लोगों पुल के ध्वस्त हो जाने का डर सता रहा है.
चैनपुर, चांद से बनारस जाने वाली एक मात्र सड़क
बता दें कि भभुआ शहर से चैनपुर चांद से बनारस जाने वाली एक मात्र यही सड़क है. इसके क्षतिग्रस्त होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. मार्च में जब एप्रोच सड़क टूटी थी तो घंटों यातायात बाधित हुई थी. और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी. इस बार पश्चिमी हिस्से में एक बड़ा गड्ढा बन गया है. जिसकी वजह से हादसे का डर बना हुआ है.
सुआरा नदी पर बने पुल का हाल बेहाल
भभुआ से बनारस के लिए यह मुख्य पथ है जो चैनपुर, चांद, दुर्गावती होते हुए बनारस जाती है. आज पुल का एप्रोच सड़क पश्चिम और दक्षिण दोनों तरफ से टूट गया है.