बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर एसपी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एसपी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल - Kaimur police injured

दुर्घटना में कैमूर एसपी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के बाद एसपी को घुटने में चोट लगी तो वहीं पुलिस कर्मी को भी चोटें आई.

kaimur
कैमूर एसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त

By

Published : Aug 14, 2020, 9:16 PM IST

कैमूर(भभुआ): मोहनिया थाना अन्तर्गत बरेज गांव के पास एनएच-2 पर एसपी की गाड़ी ट्रक से जा टकराई. जिसमें एसपी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. एसपी अपनी टीम के साथ अपराधी को पकड़ने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.

जानाकारी के मुताबिक, भभुआ थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले 10 लाख रुपये की लूट हुई थी. जिसकी अपराधियों के बारे में कैमूर एसपी को गुप्त सूचना मिली कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से एनएच-2 पर कुछ अपराधी जाते हुए देखे गए हैं. जिसके बाद कैमूर एसपी, भभुआ डीएसपी, मोहनिया थाना प्रभारी और भभुआ थाना प्रभारी अपराधी को पकड़ने के लिए मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर पहुंचे.

एसपी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल
एसपी की आगे वाली गाड़ी ने एक होटल के पास अचानक ब्रेक ले लिया. जिससे एसपी की गाड़ी पीछे से ट्रक में घुस गई. गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कैमूर एसपी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के बाद एसपी को घुटने में चोट लगी तो वहीं पुलिस कर्मी को भी चोटें आई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
वहीं एसपी की गाड़ी एक्सीडेंट होने की सूचना जैसे ही पुलिसकर्मियों को मिली, सभी घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी को अपनी गाड़ी वहीं छोड़ दूसरे वाहन से वापस आना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details