बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ETV Bharat की खबर पर SP ने लिया संज्ञान, ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में ASI को किया निलंबित

मोहनियां थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित एटीएम में लूट कांड को अंजाम दिाय गया था. इस दौरान पेट्रोलिंग में तैनात एएसआई गायब थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद एसपी हरकत में आए.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Aug 1, 2020, 2:12 PM IST

कैमूर: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. एसपी दिलनवाज अहमद ने खबर पर ऐक्शन लेते हुए मोहनियां थाने के एएसआई विजय कुमार पर कार्रवाई की है. एसपी ने पेट्रोलिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में एएसआई को निलंबित कर दिया है.

ईटीवी भारत की खबर की असर
बता दें कि पिछले दिनों मोहनियां थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित एटीएम को बदमाशों ने लूट लिया था. इस दौरान पेट्रोलिंग में तैनात एएसआई गायब थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने सबसे पहले और प्रमुखता से प्रकाशित किया था. एसपी खबर देख हरकत में आए और मोहनियां एसडीपीओ रघुनाथ सिंह को मामले की जांच के आदेश दिए.

पीएनबी के इसी एटीएम से हुई थी लूट

इस खबर का हुआ असर-कैमूर: थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर लगे ATM से लूट, पुलिस पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल

एसपी ने एएसआई को किया निलंबित
एसडीपीओ ने जांच में पाया कि पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात एएसआई विजय कुमार ने काम में लापरवाही बरती थी. जिसके बाद एसपी दिलनवाज अहमद ने तत्काल प्रभाव से एएसआई विजय कुमार को निलंबित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details