कैमूर:जिले के भभुआ में एसपी राकेश कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस (world environment day) पर पुलिस केंद्र में पौधा रोपण किया. पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए यह पौधा रोपण किया गया. इस दौरान पुलिस केंद्र में सभी पुलिस कर्मी और अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस: हेलमेट मैन ने अनोखे तरीके से दिया पेड़ बचाने का संदेश
''हम सब लोगों का पर्यावरण संरक्षित करना एक दायित्व ही नहीं है, बल्कि एक नैतिक संस्कार है. वृक्ष ही पृथ्वी की जान है, जिससे वातावरण शुद्ध बना रहता है. इससे जीवन फलता फुलता रहता है और बीमारी कोसों दूर रहती है.''-राकेश कुमार, कैमूर एसपी
ये भी पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस: बिहार के श्रम मंत्री जीवेश कुमार ने लगाया आम का पौधा
उन्होंने बताया कि आये दिन लोग देश में रोज ही पेड़ को काट देते हैं, जिसके चलते प्रकृति पर बुरा असर पड़ता है, जिससे बीमारी और महामारी होती है और जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है, इसलिये उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाएं, ताकि पृथ्वी पर वातावरण शुध्द बना रहे और बीमारी दूर रहे.