बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: शराब माफिया के अड्डे पर एसपी के रेड से खलबली, एक गिरफ्तार - राइस मिल

शराब माफियाओं ने पुरानी बंद पड़ी राइस मिल में शराब छिपा रखा था. यहां से शराब का कालाबाजारी किया जाता था. दलबल के साथ ऑन स्पॉट पहुंचे एसपी ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया.

एसपी दिलनवाज अहमद

By

Published : Jul 7, 2019, 4:37 AM IST

कैमूर:शराब माफियाओं के खिलाफ कैमूर पुलिस स्पेशल अभियान चला रही हैं. एसपी दिलनवाज अहमद खुद शराब कारोबारियों के खिलाफ रेड करने में जुटे हुए हैं. एसपी ने भभुआ के शिवपुर गांव में बन्द पड़े पुराने राइस मिल से छापेमारी कर 2,000 लीटर से अधिक लीटर शराब बरामद किया.

शराब माफिया के अड्डे पर रेड मारते एसपी

दलबल के साथ ऑन स्पॉट पहुंचे एसपी
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि शिवपुर गांव में लाखों के विदेशी शराब का कारोबार होने की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना मिलने के बाद चैनपुर थानाध्यक्ष को ऑन स्पॉट भेजा. इसके अलावे खुद दलबल के साथ शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पहुंचे.

सभी शराब विदेशी ब्रांड के, छानबीन में जुटी पुलिस
शराब माफियाओं ने पुरानी बंद पड़ी राइस मिल में शराब को छिपा रखा था. मौके से पुलिस को कार्टून के अलावे 7 बोरा में छुपाकर रखी हुई शराब मिली. यह राइस मिल किराया पर लिया गया था. यहां से शराब का कालाबाजारी किया जा रहा था. इस मामले में छानबीन की जा रही है. सभी शराब विदेशी ब्रांड के हैं और कार्टून पर यूपी लिखा हुआ है. एसपी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि शराब माफियाओं को संरक्षण देने वाले और कारोबारी दोनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details