बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर से धारा 144 खत्म, इंटरनेट अब भी बंद, पुलिस की अपील- अफवाहों पर नहीं दें ध्यान - rumors about Mohania molestation viral video case

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि आगजनी और पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवी लोगों में 18 को गिरफ्तार किया गया है, आगे भी कार्रवाई जारी है. उपद्रवी लोगों की ओर से हुए पथराव में पुलिसकर्मी सहित 2 लोग जख्मी हुए.

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद

By

Published : Nov 28, 2019, 9:25 PM IST

कैमूर:मोहनिया सामूहिक दुष्कर्म वायरल वीडियो मामले को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने जिले में जमकर बवाल काटा. जिसके बाद पुलिस ने वहां धारा 144 लागू कर दिया था, जिसे अब हटा लिया गया है. लेकिन, इंटरनेट सेवा अब भी बंद है. एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

कैमूर एसपी ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि आगजनी और पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवी लोगों में 18 को गिरफ्तार किया गया है, आगे भी कार्रवाई जारी है. उपद्रवी लोगों की ओर से हुए पथराव में पुलिसकर्मी सहित 2 लोग जख्मी हुए.

एसपी दिलनवाज अहमद ने दी जानकारी

क्या है मामला?
बता दें कि रविवार की सुबह से जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में 4 युवक एक लड़की को जान से मारने की धमकी देकर कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने लड़की की पहचान की. पीड़िता के बयान पर 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई. साथ ही वारदात में इस्तेमाल हुई कार को भी जब्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details