बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत, भाई के श्राद्ध कर्म के बाद बेटे के साथ लौट रही थी घर - कैमूर में बाइक सवार महिला की मौत

Kaimur Road accident बिहार के कैमूर जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है ताजा मामला मुठानी एनएच दो का है जहां भाई के श्राद्ध क्रम के बाद बाईक से बेटे के साथ अपने घर लौट रही महिला की तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है,

कैमूर
कैमूर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 6:15 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौत हो गयी. बाइक चला रहा बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना मुठानी एनएच दो की है. घटना की सूचना मिलने के बाद मैके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

कैसे हुआ हादसाः मृतक महिला की पहचान दुर्गावती प्रखण्ड के जेवरी गांव निवासी विद्यासागर सिंह की पत्नी सरस्वती देवी के रूप में की गयी. उसकी उम्र करीब 55 वर्ष बतायी जा रही है. बताया जाता है कि महिला रोहतास के करहगर के माती गांव अपने भाई के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए गई थी. जहां से आज शुक्रवार 22 दिसंबर को बेटा पप्पू सिंह के साथ बाइक से घर लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी थी.

मुआवजा की मांगः सूचना पर सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि मुठानी एनएच दो पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. महिला और उसका बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को मोहनिया अनुमण्डल अस्पताल इलाज के लिए ले गए. जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बेटे का इलाज किया जा रहा है. जिप सदस्य ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details