बिहार

bihar

ETV Bharat / state

kaimur Road Accident: गाय को बचाने के दौरान डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, गया बौद्ध मंदिर जा रहे थे पर्यटक - गाय बचाने के दौरान बस पलटी

गया बौद्ध मंदिर देखने के लिए पर्यटकों को लेकर आ रही बस एनएच 2 पर पुसौली के पास पलट गयी. हादसे में 13 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बनारस ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है. बताया जाता है कि गाय को बचाने के दौरान बस पलट गयी.

कैमूर में बस पलटी
कैमूर में बस पलटी

By

Published : Jul 1, 2023, 3:27 PM IST

कैमूर (भभुआ): कैमूर से बड़ी खबर आ रही है. एनएच 2 पर टूरिस्ट बस पलट गई. हादसे में 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को मोहनियां अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जो यात्री गम्भीर रूप से जख्मी हैं उन्हें बनारस ट्रामा सेंटर भेजा गया. बताया जाता है कि बस बनारस से आ रही थी. रास्ते में गाय को बचाने के दौरान बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी.

इसे भी पढ़ेंः Gaya Road Accident: गोह जा रही बस हिच्छापुर मोड़ के समीप पलटी, 18-20 यात्री घायल

"बस आगरा से बनारस होते हुए गया जा रही थी. पुसौली एनएच 2 पर बस के आगे अचानक गाय आ गयी. जिसको बचाने के चक्कर में बस डिवाडर से टकराते हुए पलट गई. 13 यात्री घायल हो गए."- बंशी पांडेय, बस ड्राइवर

कैसे हुआ हादसाः बस के चालक बंशी पांडेय ने बताया कि बस आगरा से आ रही है. सभी यात्रियों को आगरा का ताजमहल दिखाया गया. वहां से सभी यात्रियों को लेकर बस बनारस पहींचे. पर्यटकों को काशी विश्वनाथ मंदिर घूमाने के बाद गया बौद्ध मंदिर घूमने के लिए ले जा रहे थे. इस बीच बस जब मोहनियां के पुसौली एनएच 2 पर थी तभी एक गाय आ गयी. गाय को बचाने के चक्कर में बस डिवाडर से टकरा गयी. इसके बाद वहीं पर पलट गई.

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिसः हादसे की सूचना पर एनएचएआई की टीम और कुदरा पुलिस मौके पर पहुची. सभी घायलों को मोहनियां अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. जो यात्री गम्भीर रूप से घायल थे उन्हें बनारस ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. एनएचएआई कर्मी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पुसौली में बस पलटने की सूचना मिली तो तत्काल पहुंचा. सभी घायल यात्रियों को मोहनियां अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details