कैमूर (भभुआ): बीच सड़क पर खराब पड़ी दिख रही गश्ती गाड़ी और हांफते-गुर्राते पुलिसवाले की यह तस्वीर कैमूर (Kaimur police) की है. गाड़ी भभुआ मुख्यालय स्थित महिला थाने की है. तस्वीरों में दिख रहा है कि गाड़ी गश्ती के दौरान बीच सड़क पर ही खराब हो गई. गाड़ी ठीक करने की काफी कोशिश की गई, लेकिन ठीक ना हुई. बीच बाजार में गाड़ी खड़ी रहने से जाम ना लग जाए, इसलिए पुलिसवाले धक्का देने लगे. थक गए, तो माल ढोनेवाले वाहन से टोचन कर गश्ती वाहन को खिंचवाया गया. बिहार पुलिस (Bihar Police) के इस हाल को देख लोगों ने मुस्कराया भी और अफसोस भी जताया.
यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस होगी और समृद्ध, जल्द मिलेंगे अत्याधुनिक हथियार
गाड़ी खराब हो जाने के दौरान पुलिसवाले परेशान हो गए थे. वीडियो बना रहे संवाददाता ने जब गाड़ी के ड्राइवर से बात करनी चाही तो वे आग बबूला हो गए. धुत्कारते हुए हाथ का इशारा कर जाने को कह दिया. मुंह से बोल नहीं सकते थे, क्योंकि साहब पान चबा रहे थे.