कैमूर: जिले के चांद प्रखंड (Chand Block) क्षेत्र में उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से यूरिया (Illegal Urea) लाया जा रहा था. जहां प्रखंड कृषि पदाधिकारी (Agriculture Officer) की सूचना के आधार पर कैमूर पुलिस (Kaimur Police) ने यूरिया खाद की बड़ी खेप के एक ट्रैक्टर को वाहन चेकिंग के दौरान जब्त किया. साथ ही ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें -IFFCO द्वारा विकसित नैनो यूरिया लिक्विड की बिहार में लॉन्चिंग, कृषि मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
इस मामले में जिला कृषि पदाधिकारी के आदेश संख्या 3/2021-22 के आलोक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी चैनपुर परमात्मा सिंह के द्वारा चांद थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. चांद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चांद प्रखंड कृषि पदाधिकारी जयप्रकाश झा के द्वारा उत्तर प्रदेश से अवैध यूरिया लाने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की गई है. इस दौरान चालक ने अपना नाम मलखान सिंह पिता जोधन सिंह ग्राम मदुरना का निवासी बताया है. जबकि ट्रैक्टर ग्राम अंवखरा के निवासी विद्याचल सिंह पिता मदन सिंह का है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर पर कुल 90 बोरी यूरिया लदा हुआ था. जिसे जब्त करते हुए प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें -Bhagalpur News:अधिक कीमत पर खाद बेचने पर 24 घंटे में दर्ज होगी FIR