कैमूर (भभुआ): कैमूर पुलिस ने जिले में खोए हुए 60 मोबाइल फोन बरामद कर (Kaimur police recovered 60 lost mobile phones) कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मोबाइल के मालिकों को सौंप दिया है. खोए हुए मोबाइल जैसे ही मालिकों को मिले वे खुश हो गए. उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उनका मोबाइल वापस भी मिल सकता है.
एसपी ने अभियान चलाकर बरामद किए मोबाइल : खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए कैमूर के एसपी राकेश कुमार (Kaimur SP Rakesh Kumar) की ओर से डीआईयू प्रभारी संतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम बनाने के बाद सभी थाना प्रभारियों के सहयोग से तकनीकी अनुसंधान के जरिए विभिन्न जगहों से ये मोबाइल जिन्हें मिले थे, उनके पास से बरामद कर लिए गए. मोबाइल बरामद करने के बाद कैमूर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को जिले में बुलाकर जिनका मोबाइल फोन था, उन्हें खोया हुआ मोबाइल फोन वापस कराया.