कैमूर:जिले में देसी शराब पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया है. आलम यह है कि नक्सल प्रभावित कैमूर पहाड़ी के जिस जंगलों में लोग जाने से डरते हैं. इसी जंगल में पुलिस ने बीते 20 दिनों के अंदर तीन छापेमारी कर दर्जनों देसी शराब की भट्टियों को नष्ट किया है. साथ ही हजारों लीटर महुआ शराब भी बरामद किया है.
शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस सख्त
सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करती है और पुलिस के वापस लौटते की कारोबारी दूसरी शराब भट्टी चालू कर देते हैं. इस क्रम में पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र चैनपुर स्तिथ जंगल में बसे भुरकुड़ी गांव में छापेमारी की. जिसमें कई देसी शराब की भट्टियों को नष्ट किया. पुलिस ने एक हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया है. एसपी ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस सख्त है.