कैमूर: जिले में पुलिस का बेरहम चेहरा देखने को मिला. पुलिस, वाहन चेकिंग के दौरान एक मामूली विवाद पर एक पिकअप चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहां मौजूद लोग इस पूरे घटना का वीडियो बना लिए. यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सहुका बस स्टैंड के पास का है. बताया जा रहा है कि यहां पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक ट्रांसपोर्ट पिकअप को पुलिस ने रोका. कागज दिखाने को लेकर पिकअप चालक नज़्म अफरोज और पुलिस में विवाद हो गया. उसके बाद पुलिस ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.