कैमूर: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार और बाइक बरामद की गई है. एक दर्जन से ज्यादा मामलों में वह अभियुक्त है.
कैमूर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात कुंदन पटेल गिरफ्तार - SP Dilnawaz Ahmed
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया. वहां पुलिस को देखते हुए बाइक सवार दो अपराधी भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने पीछा कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
पूरा मामला जिले के भभुआ थाना अतंर्गत सिकठी का है. पुलिस को यहां अपराधियों के इकठ्ठा होने की गुप्त सूचना मिली थी. इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया. वहां पुलिस को देखते हुए बाइक सवार दो अपराधी भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने पीछा कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक अपराधी भागने में सफल रहा.
कुख्यात कुंदन पटेल गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार कुंदन पटेल पर पहले भी हत्या, लूट सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से इकट्ठा हुए थे. गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है. फरार अपराधी को पकड़ने पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.