बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: लंबे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल - kaimur crime news

जिले में सार्वजनिक स्थल पर कुछ लोगों के द्वारा ताड़ी बेचने को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में मारपीट को लेकर लंबे समय से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

kaimur
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2021, 7:53 AM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करबंदिया में लाॅकडाउन के दौरान दो पक्षों के बीच सार्वजनिक स्थल पर ताड़ी बेचने को लेकर हुए विवाद में मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. प्राथमिकी कांड संख्या 153/20 के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

'दर्ज प्राथमिकी में विनोद चौधरी पिता मल्लू चौधरी को मुख्य अभियुक्त बनाया गया था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास कर रही रही थी. जिसे गुरुवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपित को मेडिकल जांच करवाने के उपरांत भभुआ ने हिरासत में भेज दिया गया है'.-उदय भानु सिंह,थानाध्यक्ष

ताड़ी बेचने को लेकर विरोध
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि ग्राम करबंदिया के बगल में स्थित उच्च विद्यालय के समीप कुछ रियासी मकान भी बने हुए हैं. जहां सार्वजनिक स्थल पर कुछ लोगों के द्वारा ताड़ी बेचने का कार्य किया जा रहा था. जिसे लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा आपत्ति जताई गई थी. उस मामले को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details