कैमूर:जिला पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में संलिप्त 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि इसमें से एक आदमी मुख्य आरोपी है. आरोपी अपने पिता के स्थान पर कुदरा थाना में चौकीदारी का काम करता था. इसके अलावा वह गांव के लोगों को जबरन केस में फंसाने के लिए बहला-फुसलाकर आधार कार्ड ले लेता था. मामले का खुलासा तब हुआ जब गांव के एक लड़के ने एसपी को चौकीदार के बेटे की सूचना दी.
पुलिस ने किया शराब कारोबारी का पर्दाफाश
दरअसल, पूरा मामला शराब की तस्करी का है. आपको बता दें कि 3 अगस्त को एक केस में एक शख्स को न्यायालय में गवाही देने जाना था. लेकिन उससे पहले केस के मुजरिम ने गवाह के घर बड़ी मात्रा में शराब छुपाकर पुलिस को खबर कर दी. इसके बाद एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि शराब का सहारा लेकर निर्दोष को फंसाने की साजिश की गई थी.