कैमूर:यूपी-बिहार बार्डर स्थित कर्मनाशा नदी के पास कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने फुलों की बारिश कर उनका हौसला बढ़ाया है. इस दौरान पुलिस अफसरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने सुरक्षा के लिए सरकार के नियमों को बताते हुए लोगों को घरों रहने की अपील की.
देश भर में कोरोना महामारी से जंग लड़ने के लिए दिन रात मेहनत करने वाले पुलिस समेत स्वास्थ्य अमले का स्वागत हो रहा है. इसी क्रम में ग्रामीणों ने बार्डर पर मोहनियां डीएसपी रघुनाथ सिंह, थानाध्यक्ष दुर्गावती संजय कुमार, सैयदराजा थानाध्यक्ष के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था. स्थानीय लोगों ने बॉर्डर पर इनके स्वागत में फूल बरसाए और ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया. स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस अधिकारियों ने भी जनता का आभार जताया.