कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में पैक्स चुनाव को लेकर 29 दिसंबर पैक्स मतदाता सूची प्रकाशित की गयी थी. उस मतदाता सूची का काफी लोगों ने विरोध भी किया था. वहीं आज चैनपुर के बीडीओ ने ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में पूर्व में थे. वर्तमान प्रकाशित मतदाता सूची में नहीं हैं और जिनके नाम मतदाता सूची में गलत हैं. उन सभी मतदाताओं से दावा आपत्ति लेने का कार्य प्रखंड कार्यालय में प्रारंभ करवा दिया है.
दावा आपत्ति के लिए नोडल नियुक्त
दावा आपत्ति एवं उसके निष्पादन के लिए असलम अली प्रखंड कल्याण पदाधिकारी चैनपुर को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. उनके सहयोग के लिए शिक्षिका सरिता कुमारी, कार्यपालक सहायक जनार्दन प्रसाद एवं कार्यपालक सहायक मुजम्मिल हैं. दावा आपत्ति लेने की आखिरी तिथि 8 जनवरी है. वर्तमान समय में ग्राम पंचायत इसिया से तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं. वही ग्राम पंचायत चैनपुर से दो आवेदन जबकि ग्राम पंचायत जगरिया से चार आवेदन प्राप्त हुए हैं.
दावा आपत्ति एवं उसके निष्पादन के लिए नोडल की नियुक्ति कर दी गयी है. जिनका नाम सूची में नहीं हैं या गलत हो वह दावा कर सकते हैं. 8 जनवरी तक ही दावा आपत्ति स्वीकार की जाएगी. कई पंचायतों के लोगों ने अभी तक आवेदन किया है.
राजेश कुमार,बीडीओ चैनपुर