कैमूर: भभुआ प्रखंड के जागेबरांव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुकेश सिंह उर्फ बबलू सिंह को बिना वजह सोनहन थाने में 24 घंटे तक बंद रखने पर जिला पैक्स एसोसिएशन ने नाराजगी जतायी है. रविवार को जिला पैक्स एसोसिएशन और व्यापार मंडल ने बैठक कर किसानों से धान और गेहूं नहीं खरीदनेका फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें :कैमूर पुलिस ने किया पशु तस्करी का खुलासा, मवेशी से भरा ट्रक जब्त, 2 गिरफ्तार
पैक्स अध्यक्ष को हिरासत में लिये जाने का विरोध
यह मामला 21 मई 2021 का है. मुकेश सिंह उर्फ बबलू सिंह को शिकायत के आधार पर निबंधक समिति पटना के दिशा निर्देश पर 24 घंटे तक सोनहन थाने में बंद कर दिया गया था. हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया गया.
इसे भी पढ़ें :गया में चल रहे कम्युनिटी किचन रियलिटी चेक में पास- गुणवत्ता के साथ लजीज भी
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इसी घटना के विरोध में बैठक के दौरान पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि व्यापार मंडल का SFC के लिए सभी बकाया राशि मिलने तक अधिप्राप्ति कार्य बंद रहेगा. जब तक जिला प्रशासन के द्वारा हमारी समस्याओं को नहीं सुना जाता, तब तक अनाज खरीदारी का कार्य स्थगित रहेगा. इस बैठक में जिले भर के सभी पैक्स अध्यक्ष शामिल रहे. सभी की सहमति से यह फैसला लिया गया.