कैमूर (भभुआ): कैमूर में इन दिनों अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के डिहरमां गांव में गली के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग का है. मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक महिला सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ में चार अवैध हथियार, पांच कारतूस और 9 कारतूस के खोखे जब्त किए हैं.
कैमूर में विवाद को लेकर गोलीबारी, अवैध असलहे के साथ महिला समेत 9 गिरफ्तार - ईटीवी भारत समाचार
कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र (Sonhan police station of Kaimur district) के डिहरमां गांव में गली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई जिसमेंं एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने एक महिला सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ में चार अवैध हथियार, पांच कारतूस (illegal weapons bullets)और 9 कारतूस के खोखे जब्त किए हैं.
गोली लगे व्यक्ति का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज : भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि सोमवार की शाम को सोनहन थाना क्षेत्र के डीहरमा गांव में गली के अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जहां एक पक्ष के एक व्यक्ति को गोली लग गई थी. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर वरीय अधिकारियों ने सोनहन थाना प्रभारी को घटनास्थल पर पहुंचकर मिली जानकारी का सत्यापन और जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए. सोनहन थाना प्रभारी राकेश रौशन ने मामले की छानबीन करते हुए 24 घंटे के अंदर ही एक महिला सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
देसी राइफल और गोलियां जब्त : पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के घर छापेमारी की, जहां रवि कुमार राय के पास से एक देसी राइफल, एक कार्बाइन की तरह दिखने वाला देसी कट्टा, एक सामान्य देसी कट्टा समेत कुल 3 अवैध हथियार और पांच कारतूस और 9 खाली कारतूस जब्त किए. गिरफ्तार महिला विंध्याचल देवी के घर से एक देसी एकनाली बंदूक जब्त हुई है, गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.