कैमूर (भभुआ):कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में एनएच 2 पर 24 घंटे से लगातार भीषण जाम लगा हुआ है. बड़े वाहनों के साथ-साथ छोटे यात्री वाहन भी जाम में फंसे हुए हैं. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर नौबतपुर के पास कर्मनाशा नदी पर बनी क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत के बाद आवागमन चालू कर दिया गया है, लेकिन पुलिया के ऊपर अभी कालीकरण का काम चल रहा है जिसकी वजह से स्टील ब्रिज से होकर वाहनों का आवागमन किया जा रहा है.
ट्रक का गुल्ला टूटने से लगा जाम
स्टील ब्रिज से होकर उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही चढ़ाई ज्यादा होने के कारण एक ट्रक का गुल्ला टूट गया. इसके चलते वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. बारी-बारी से एक-एक करके वाहन निकल रहे हैं. वाहनों को निकलने में काफी समय लग रहा है, जबकि पीछे से काफी संख्या में वाहन आ रहे हैं. आने और जाने के अंतराल में काफी अंतर हो जाने के कारण एनएच 2 पर जाम बढ़ता जा रहा है.
जब तक पुलिया से वाहनों का आवागमन चालू नहीं किया जाता तब तक जाम छूटने की संभावना दिखाई नहीं दे रही. जाम में बहुत से प्राइवेट और पर्यटक बसें फंस गईं. बस में सवार यात्री हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच कांपते ठिठुरते रहे. भीषण जाम की वजह से उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इंतजार करना पढ़ रहा था.
यह भी पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत
इसके पहले भी स्टील ब्रिज से वाहनों के परिचालन के बाद एनएच 2 पर लगातार जाम लगा रहता था. जाम की वजह से दुर्गावती से लेकर खजुरा बाजार तक लोगों को आने जाने में परेशानी होती थी. क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत के बाद भी एनएचएआई द्वारा आवागमन चालू नहीं किया गया था. एनएचएआई का आरोप था कि जब तक ओवरलोड वाहनों के ऊपर सरकार लगाम नहीं लगाती है तब तक पुलिया से आवागमन चालू नहीं किया जाएगा. इस बीच लगभग एक माह तक पुलिया मरम्मत होने के बाद भी आवागमन चालू नहीं हुआ. एनएचएआई के द्वारा पुलिया के ऊपर कालीकरण का काम भी नहीं किया गया.