कैमूरः कोरोना के मद्देनजर हुए लॉकडाउन ने देश भर के मजदूरों को सड़क पर ला दिया. सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी इनकी परेशानी कम नहीं हो रही है. जिले से होकर गुजरने वाले एनएच-2 पर मजदूर ट्रक में जानवरों की तरह लद कर सफर करते नजर आ रहे हैं. तो कई प्रवासी साइकिल के सहारे हजारों किमी के सफर पर निकल पड़े हैं.
साइकिल से 4000 किमी का सफर
महाराष्ट्र से 70 प्रवासियों का एक जत्था जानवरों की तरह ट्रक में लदकर बिहार लौटा है. इन्हें इसके लिए प्रति व्यक्ति 4500 रुपये चुकाने पड़े. वहीं, 50 मजदूरों का एक जत्था पुणे से असम के लिए साइकिल से निकला है. इन्हें साइकिल से 4000 किमी की दूरी तय करनी है.