बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास और कैमूर पहाड़ी क्षेत्र के 250 गांवों के लोग हर रोज मनाते हैं 'दीपावली', बिजली नहीं होने के कारण 'दीया' जलाना इनकी मजबूरी - Darkness in hilly areas of Kaimur and Rohtas

रविवार को दीपावली धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन हमलोग दीप जलाकर रोशनी करते हैं और खुशियां मनाते हैं. लेकिन, बिहार के दो जिले का एक बड़ा हिस्सा ऐसा है जहां दीप जलाकर ही रोशनी की जाती है, खुशियां मनाने के लिए नहीं, मजबूरी में. क्योंकि, उन इलाकों में बिजली की व्यवस्था नहीं है. पढ़ें, विस्तार से.

1
1

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 4:58 PM IST

रोहतास

कैमूर (भभुआ): कैमूर पहाड़ी के 250 गांव में 2017 में पहली बार सोलर सिस्टम से बिजली पहुंचायी गयी. कैमूर और रोहतास जिले क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत सोलर सिस्टम से बिजली सप्लाई की गयी. शुरुआत में दो से तीन साल ठीक चला. अब कैमूर पहाड़ी पर सभी गांवों का सोलर सिस्टम फेल हो गया है. कभी कभार एक से दो घण्टे बिजली मिलती है, वो भी सभी गांव में नहीं.

कुछ समय के लिए आती है बिजलीः कैमूर पहाड़ी के अधौरा प्रखंड के ताला, झड़ापा, सीकरी में एक से दो घण्टे बिजली सप्लाई होती है, तो वही कोल्हुआ गांव में बिजली सप्लाई बंद है. ग्रमीणों में खासी नाराजगी है. अधौरा के ताला गांव के ग्रामीण सुबचनी देवी, राम सूरत राम बताते हैं कि मेरे गांव में आज से पांच से छह वर्ष पहले सोलर सिस्टम लगा था. बड़ी खुशी हुई थी कि अब बिजली के रोशनी में रहेंगे. बच्चे भी पढ़ाई करेंगे. पर तीन साल तक यह सोलर सिस्टम नहीं चला.

अंधेरे में रहने को मजबूर हैं लोगः सीकरी गांव के रूस्तम मियां, नजबूम बेगम और झड़ापा के दिनेश्वर पासवान, अरबिंद सिंह यादव का कहना था कि सोलर सिस्टम गांव में फेल है. इलेक्ट्रिक बिजली की व्यवस्था बिहार सरकार करे, नहीं तो सोलर सिस्टम उखाड़ कर ले जाए. ग्रामीणों का कहना था कि आज अंधेरे में जीने को मजबूर हैं. महुआ की कोइनी तेल से दीया जलाते हैं क्योंकि सरकार अब केरोसिन तेल देना बंद कर दी है.

"बिहार सरकार बोलती है कि हर गांव में बिजली दिया गया है, तो कैमूर पहाड़ी के 250 गांव के वनवासी आज भी अंधेरे में क्यों हैं. जब झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड में बिजली सप्लाई हो सकती है तो यहां क्यों नहीं. जब केदारनाथ, बद्रीनाथ में बिजली सप्लाई हो सकती है तो गुप्ताधाम में क्यों नहीं." - ललन पासवान, पूर्व विधायक, चेनारी


एग्रीमेंट समाप्त होने के बाद अंधेरे में हैं लोगः चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान ने बिहार सरकार के बड़ी योजना की पोल खुल गयी है. 130 करोड़ की लागत से बना कैमूर पहाड़ी पर सोलर सिस्टम फेल हो गया है. 2017 में 250 गांव में सोलर सिस्टम लगा था. जिसका पांच साल तक का एग्रीमेंट था, जो खत्म हो गया. अब कैमूर पहाड़ी के 250 गांव में वनवासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ेंः धनतेरस पर बिहार की 11 साल की 'लाडली' ने मां के लिए खरीदी मिक्सी, पॉकेट मनी से जमा किए थे पैसे

इसे भी पढ़ेंः Diwali 2023 : मुंगेर के कल्याणपुर में होगा बिहार का सबसे बड़ा दीपोत्सव, इतने दीप जलाकर बनेगा नया रिकॉर्ड

इसे भी पढ़ेंः कैमूर के गोडसरा सूर्य मंदिर घाट पर श्रद्धालुओं ने जलाये 11 हजार दीये, एक दूसरे को दी दीपावाली की बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details