बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चे की मदद के लिए बढ़े हाथ, स्कूल देगा फ्री में हर सुविधा - गरीब बच्चे की सहायता

मां की मौत और शोक में पिता के विक्षिप्त हो जाने की वजह से गरीबी के कारण 10 साल का बच्चा पढ़-लिख नहीं पा रहा थी. ऐसे में इसकी मदद के लिए जिला परिषद के सदस्य और एक निजी स्कूल के डायरेक्टर सामने आए. मामला भभुआ थाना क्षेत्र के सिकटी गांव का है. गांव में इन दोनों के काम की सराहना हो रही है.

स्कूल में बच्चे के साथ जिप सदस्य विकास सिंह
स्कूल में बच्चे के साथ जिप सदस्य विकास सिंह

By

Published : Aug 13, 2022, 12:33 PM IST

कैमूर(भभुआ):भभुआ थाना क्षेत्र के सीकठी गांव का एक 10 साल के बच्चे की मां मर गई. इससे बच्चे के पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए. गरीबी के कारण वह बच्चे की पढ़ाई- लिखाई नहीं करा सकते थे.सीकठी गांव के निवासी जितेंद्र बिंद की पत्नी संगीता देवी का 10 दिन पहले ही देहांत हुआ है. 10 साल का लड़का राजा बाबू पढ़ने में तो तेज था लेकिन पैसे के अभाव में पिता उसे स्कूल नहीं भेज सकते थे.

मदद के लिए दो लोग सामने आए: इस बच्चे के लिए चिल्ड्रन एकेडमी केयर जोन स्कूल के डायरेक्टर विनय सिन्हा और भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल देवदूत बन कर आए.दोनों ने बताया कि यह लड़का पढ़ने-लिखने में बहुत तेज है, लेकिन आर्थिक तंगी का मारा हुआ बच्चा आगे पढ़ लिखकर भविष्य नहीं बना सकता था. ग्रामीणों के कहने पर जब हम लोग उसके घर पहुंचे तो पता चला कि इसकी मां आज से 10 रोज पहले ही मरी है और इसके पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और गरीबी की मार झेल रहे हैं. जिला परिषद (जिप) के सदस्य ने बच्चे का नामांकन कराने के लिए चिल्ड्रन एकेडमी केयर जोन स्कूल के डायरेक्टर विनय सिन्हा से बात की.

ये भी पढ़ें :- कैमूर: स्कूल परिसर बना धान का खलिहान, पठन-पाठन में बच्चों को हो रही परेशानी

स्कूल फी ही नहीं आने-जाने के लिए वाहन की भी फ्री : विनय सिन्हा ने बच्चे की पढ़ाई-लिखाई से लेकर इससे जुड़ी सारी सुविधाएं फ्री (facility for free to a poor child) देने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि बच्चा मेरे स्कूल में फ्री में पढ़ाई कर सकता है. यहां तक की बच्चे के आने-जाने के लिए वाहन भी फ्री में दिया जाएगा, ताकि बच्चा आसानी से मेरे स्कूल में पढ़ कर अपना भविष्य बना सके. इस संबंध में जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लालू पटेल ने कहा कि बच्चे को अगर किसी भी तरह की जरूरत पड़ेगी मेरी तरफ से सहायता की जाएगी. दोनों के इस नेक काम से ग्रामीण बहुत खुश हैं और इनकी सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- ईटीवी भारत की खबर का असर: जागा शिक्षा विभाग, +2 गांधी स्कूल को जल्द मिलेगा भवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details