कैमूर(भभुआ):कैमूर में काले हिरण को मारने मामले में एक आरोपी कृपा शंकर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. चार आरोपी अभी भी फरार है. वन विभाग ने काले हिरण को मारने के आरोप में 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गिरफ्तार किये गये आरोपी की आज शनिवार को सदर अस्पताल में जांच कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः Kaimur blackbuck Poaching Case : कैमूर में काला हिरण का शिकार मामले में एक गिरफ्तार, 5 अभी भी फरार
चार आरोपी है फरारः कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि सूचना मिली कि चैनपुर थाना के कर्जी गांव में काले हिरण का शिकार कर उसका मांस काटा जा रहा है. सूचना पर पहुंची टीम ने काले हिरण का शव बरामद किया. इस मामले में पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. कल एक आरोपी कृपा शंकर तिवारी को भगवानपुर थाना के बलीपुर गांव से मुन्ना पांडेय के घर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अभी चार आरोपी बबन तिवारी, विजय शंकर तिवारी, हरि शंकर तिवारी, दिवाकर उपाध्याय फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
प्रतिबंधित है काला हिरण का शिकार करनाः डीएफओ ने कहा कि काला हिरण दुर्लभ प्रजाति का जीव है. काले हिरण का शिकार करना प्रतिबंधित है. ऐसे करने पर वन अधिनियम के तहत सात वर्ष तक कारावास हो सकती है. बता दें कि 25 अप्रैल को चैनपुर थाना के कर्जी गांव में काले हिरण को मारकर उसे खाने की तैयारी किये जाने की सूचना वन विभाग को मिली थी. तत्काल वन विभाग की टीम ने छापेमारी की. वन विभाग के अधिकारी को देखकर सभी फरार हो गये थे. काले हिरण का शव बरामद हुआ था.