कैमूर(भभुआ): बिहार सरकार एक ओर शराबबंदी कानून (Bihar government's liquor prohibition law) को लागू करने के लिए नए-नए तरीके आजमा रही है, दूसरी ओर कैमूर में इसे लागू करने के लिए जिम्मेदार आबकारी विभाग के अधिकारी ही शराब बेचने में लगे हैं. जिले के एसपी के निर्देश पर आबकारी विभाग के तीन अवर सहायक निरीक्षकों यानी एएसआई को शराब रखने और बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया (Three ASIs of Excise Department arrested in Kaimur) है.
ये भी पढ़ें:- कैमूर: उत्पाद विभाग ने नष्ट की 60 हजार लीटर से अधिक शराब, सड़क पर बहने लगी धार
जब्ती कम दिखाकर खुद बेचते थे शराब : कुछ दिन पहले ही कैमूर में 30 लाख की शराब जब्त हुई थी. गिरफ्तार किए गए इन तीनों एएसआई की पोस्टिंग मोहनिया के चेक-पोस्ट पर लगाई गई थी. ये वहां डेढ़ साल से ड्यूटी कर रहे थे. ये लगातार शराबबंदी को सफल बनाने के नाम पर अपनी जेबें मोटी कर रहे थे और शराब बेचने का ही धंधा चला रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि इनके ये जांच के दौरान मिली शराब को अपने पास रख लेते हैं और जब्ती में कम दिखा देते हैं. इसी के बाद पुलिस की नींद टूटी और जिले के एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर मोहनिया थाने को सूचना दी गई. डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जब तीनों एसआई के मोहनिया आवास पर छापेमारी की गई तो वहां से 35 लीटर महंगी विदेशी शराब बरामद हुई.