कैमूर: एक तरफ जहां प्रमोशन कराने के लिए लोग अधिकारी की सिफारिश करते हैं, गुहार लगाते हैं. वहीं, भभुआ जिला के मत्स्य विभाग के चतुर्थवर्गीय कर्मी ददन प्रसाद लिपिक का प्रभार मिलने से नाराज हैं. एक साल पहले जिला मत्स्य पदाधिकारी ने लिपिक का प्रभार दिया था. प्रभार मिलने से वेतन में बढ़ोतरी भी नहीं हुई पर कार्य और बढ़ गया. कर्मचारी पर बैंक सहित कई कार्यों को बोझ चढ़ गया. इससे परेशान कर्मचारी ने आत्मदाह (employee self immolation application to CM Nitish) की धमकी दी है. उसने इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समेत अन्य अधिकारियों को पत्र भेजा है.
ये भी पढ़ें: कैमूर में वाहन प्रदूषण जांच अभियान, 50 वाहन मालिकों को मिला सर्टिफिकेट
साथ ही उस कर्मी का स्वास्थ्य खराब रहता है. वह अपने गृह जिला बक्सर जाना चाहता है. कई बार अधिकारी से गुहार लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुई. नाराज कर्मी ने कैमूर जिलाधिकारी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगा रहा है कि मेरा लिपिक से प्रभार हटा कर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी कर दिया जाये.
साथ ही मेरी तबियत खराब रहती है. इसके कारण गृह जिला बक्सर स्थानांतरण किया जाये. उस कर्मचारी ने धमकी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ वह तो 26 जनवरी को मुख्यमंत्री के पास जाकर आत्मदाह कर लेगा. वहीं, जिला मत्स्य पदाधिकारी ने लिपिक से प्रभार मुक्त कर विभाग को आवेदन लिखा है.