बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संदेहास्पद स्थिति में 8 वर्षीय बच्ची की मौत, कैमूर पुलिस जांच में जुटी - कैमूर पुलिस ने शव बरामद किया

कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मसोई में कुएं से एक बच्ची का शव बरामद किया गया है. मौत के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है. पुलिस जांच कर रही है.

5
5

By

Published : Sep 23, 2021, 12:12 PM IST

कैमूरः बिहार स्थित कैमूर जिला (Kaimur District) के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मसोई में कुएं से एक शव बरामद किया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.

इन्हें भी पढ़ें- जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में पुलिस ने डॉक्टर दंपत्ति को किया गिरफ्तार

मृतक 8 वर्षीय बच्ची की पहचान खुशी कुमारी के रूप में हुई है जो गुड़िया खातून के पहले पति मेराज सलमानी की पुत्री बताई जा रही है. मृतक बच्ची का ननिहाल ग्राम मसोई में ही है, जिसका लालन-पालन उसकी मामी मरियम खातून के द्वारा किया जा रहा था. इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों और कई परिजनों के द्वारा बच्ची की मां पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.

इन्हें भी पढ़ें- पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड: 3 लाख रुपये में हुआ था जान का सौदा, गिरफ्तारी के सवाल पर कन्नी काट रही पुलिस

चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह कुएं में एक बच्ची की गिरकर हुई मौत हुई है. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस बल के सहयोग से बच्ची के शव को बाहर निकाला गया, जहां से शव कब्जे में लेकर चैनपुर थाना पहुंचा गया. शव के साथ में मृतक बच्ची की मां एवं नानी भी आई. मृतक की नानी एवं मां के अनुसार बच्ची कुएं में कैसे गिरी इसके विषय में हमलोगों के पास जानकारी नहीं है. अंदाजा लगाया जा रहा कि खेलते-खेलते कुएं में गिर गई होगी. थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने आगे कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर यूडी केस दर्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details