बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार, आवेदकों को दी गई कई जानकारी

डीएम ने बताया कि आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक की जा सकती है. इसके लिए कॉमन सर्विस सेन्टर भी बनाया गया है. आवेदक किसी भी तरह की जानकारी वहां प्राप्त कर सकता है.

कैमूर

By

Published : Oct 12, 2019, 10:40 PM IST

कैमूर: जिले में पैक्स चुनाव को लेकर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को आखिरी मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. आवेदकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

डीएम ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष यदि किसी आवेदन पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो वह आवेदन ऑटोमेटिक जिला सहकारिता पदाधिकारी के पास ट्रांसफर हो जाएगा. उस आवेदन को लेकर डीसीओ निर्णय करेंगे. उसके बाद आवेदक को बैंक में राशि जमा करनी होगी. आवेदन अस्वीकृत हो जाने पर आवेदक को 60 दिन के अंदर डीसीओ के पास अपील दायर करना होगा, एक घोषणा पत्र भी देना होगा.

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी का बयान

कॉमन सर्विस सेन्टर बनाया गया
इसके साथ डीएम ने बताया कि आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक की जा सकती है. इसके लिए कॉमन सर्विस सेन्टर भी बनाया गया है. सहकारिता कार्यालय में मदद के लिए काउंटर का निर्माण किया गया है. आवेदक किसी भी तरह की जानकारी वहां प्राप्त कर सकता है. जिले में प्रखंड वार सात काउंटर बनाए गए हैं, अभी तक कुल मान्य आवेदन की संख्या 6628 और 135 अमान्य आवेदन प्राप्त हुआ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details