कैमूर (भभुआ):गुरुवार कोकैमूर जिले का स्थापना दिवस (Kaimur Foundation Day) मनाया गया. भभुआ के लिच्छवी भवन में कैमूर स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर डीएम नवदीप शुक्ला ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे बिहार में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली रातरानी कुमारी को सम्मानित किया. कैमूर की रातरानी कुमारी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में आर्ट्स विषय में चौथा स्थान प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें-ई रिक्शा चालक के बेटे ने किया टॉप, कहा- पापा को रिजल्ट का पता चला तो रो पड़े
कैमूर की छात्रा ने लाया चौथा स्थान: कैमूर की छात्रा ने राज्य में चौथा स्थान प्राप्त कर कैमूर जिले का गौरव बढ़ाया है. डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी राकेश कुमार ने छात्रा रातरानी को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस दौरान एसपी राकेश कुमार और जिले के कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
सेल्फ स्टडी कर लहराया परचम: बिहार में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली कैमूर की छात्रा रातरानी ने बताया कि मैट्रिक रिजल्ट आने के बाद वे प्लस टू महाबल भृगुनाथ कोरिगावा स्कूल में एडमिशन कराया. वहीं एडमिशन लेने के बाद कोविड का भी आगमन हो गया. जिसके कारण स्कूल कॉलेज बंद हो गया. इसके बाद छात्रा ने जनवरी महीने से इंटरमीडिएट पार्ट 2 की तैयारी शुरू कर दी. छात्रा ने बताया कि उसने सेल्फ स्टडी कर तैयारी की है. पढ़ाई के दौरान उन्होंने कोचिंग का सहारा नहीं लिया. वे खुद की सेल्फ स्टडी को द बेस्ट स्टडी मानती हैं.