कैमूर: कोरोना कॉल में बिहार वापस लौटे मजदूरों को रोजगार देने की दिशा में सरकारी पहल ने रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश में करीब 40 लाख प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हुई है. वहीं, कैमूर जिले में करीब 40 हजार मजदूरों की वापसी हुई है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कर श्रम विभाग के पोर्टल से जोड़ दिया गया है.
श्रम विभाग के पोर्टल से मजदूरों को मिलेगा रोजगार- DM डॉ. नवल किशोर चौधरी - स्किल वाइज रोजगार
जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य प्रदेशों से वापस लौटे सभी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है. रजिस्ट्रेशन के साथ ही सभी मजदूरों को श्रम विभाग के पोर्टल से भी जोड़ दिया गया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य प्रदेशों से वापस लौटे सभी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है. रजिस्ट्रेशन में मजदूरों का पूरा नाम, पता और मोबाइल नंबर नोट किया गया है. रजिस्ट्रेशन के साथ ही सभी मजदूरों को श्रम विभाग के पोर्टल से भी जोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि श्रम संसाधन के पोर्टल में कैटेगरी वाइज मजदूरों को बांटकर उन्हें काम दिया जाएगा.
'आसानी से मिल सकेगा रोजगार'
डीएम ने आगे बताया कि मजदूरों को मनरेगा से जोड़कर उनके रोजगार की भी व्यवस्था भी की जा चुकी है. स्किल वाइज पोर्टल पर व्यवस्था कर मजदूरों को टैग कर दिया गया है. अब कांट्रेक्टर या किसी विभाग द्वारा मजदूरों की मांग अनुसार स्किल के हिसाब से मजदूरों का लिस्ट रीजन वाइज, जोन वाइज चला जाएगा. जहां से उन्हें आसानी से रोजगार मिल सकेगा.