कैमूर: मोहनिया सामूहिक दुष्कर्म वायरल वीडियो मामले को लेकर इलाके में अब शांति व्यवस्था बहाल है. गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने जिले में जमकर बवाल काटा. जिसके बाद पुलिस ने वहां धारा 144 लागू कर दिया था, जिसे अब हटा लिया गया है. हालांकि इंटरनेट सेवा अभी भी बंद है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं.
चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट और भारी मात्रा में पुलिसबल की तैनाती की गई है. देर रात तक पुलिस द्वारा चलाई गई छापेमारी अभियान के दौरान कई प्रतिबंधित सामान जब्त किये गये. उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. डीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
बयान देते डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
डीएम ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. जानकारी के मुताबिक आगजनी और पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवी लोगों में 18 को गिरफ्तार किया गया है, आगे भी कार्रवाई जारी है. उपद्रवी लोगों की ओर से हुए पथराव में पुलिसकर्मी सहित 2 लोग जख्मी हुए.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से फोटोग्राफर की मौत
क्या है मामला?
बता दें कि रविवार की सुबह से जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में 4 युवक एक लड़की को जान से मारने की धमकी देकर कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने लड़की की पहचान की. पीड़िता के बयान पर 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई. साथ ही वारदात में इस्तेमाल हुई कार को भी जब्त किया.