कैमूर(भभुआ):जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में फसलों के अवशेषों को खेतों में न जलाने और फसल के अवशेष को जलाने से होने वाले नुकसान के साथ आमजनों के जागरूकता के लिए गठित जिला स्तरीय अन्तर विभागीय कार्य समूह की बैठक समाहरणालयसभाकक्ष में की गई.
बैठक के दौरान किसानों की ओर से खेतों में बचे फसल के अवशेषों को जलाने से रोकने को लेकर चर्चा हुई. जिसके बाद जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला खेतों में फसल के अवशेष को जलाने से मिट्टी के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से सभी विभागों के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंधनहेतु वृहत रूप से प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश दिया गया. वहीं जिलाधिकारी ने लोगों से अपने खेतों में बचे फसल के अवशेषों को न जलाने की अपील की है.
इसे भी पढ़े: बिहार में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? DM-SP के साथ बैठक कर सीएम नीतीश करेंगे फैसला