बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर डीएम ने लोगों से खेतों में बचे अवशेषों को न जलाने की अपील की - खेतों में बचे अवशेषों को न जलाने की अपील

कैमूर डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अन्तर विभागीय कार्य समूह की बैठक की गई. जिसमें किसानों की ओर से खेतों में फसल के अवशेषों को जलाने से रोकने को लेकर चर्चा हुई. वहीं डीएम ने लोगों से खेतों में फसल के बचे अवशेषों को न जाने की अपील की है.

जिला स्तरीय बैठक
जिला स्तरीय बैठक

By

Published : Apr 18, 2021, 12:59 PM IST

कैमूर(भभुआ):जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में फसलों के अवशेषों को खेतों में न जलाने और फसल के अवशेष को जलाने से होने वाले नुकसान के साथ आमजनों के जागरूकता के लिए गठित जिला स्तरीय अन्तर विभागीय कार्य समूह की बैठक समाहरणालयसभाकक्ष में की गई.

बैठक के दौरान किसानों की ओर से खेतों में बचे फसल के अवशेषों को जलाने से रोकने को लेकर चर्चा हुई. जिसके बाद जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला खेतों में फसल के अवशेष को जलाने से मिट्टी के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से सभी विभागों के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंधनहेतु वृहत रूप से प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश दिया गया. वहीं जिलाधिकारी ने लोगों से अपने खेतों में बचे फसल के अवशेषों को न जलाने की अपील की है.

इसे भी पढ़े: बिहार में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? DM-SP के साथ बैठक कर सीएम नीतीश करेंगे फैसला

फसल के अवशेष जलाने वालों पर होगी कार्रवाई
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी की ओर से इसकी जानकारी जिले के सभी मुखिया को देने के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. इसके साथ ही जो भी किसान फसल काटने के बाद बचे हुए अवशेष को जला देते हैं. वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े:बेतिया: नरकटियागंज स्टेशन पर बरती जा रही लापरवाही, बिना टेस्ट किये लोगों को भेजा जा रहा घर

बैठक के दौरान उपस्थित रहे विभागों के पदाधिकारी
बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details