बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में लॉकडाउन को लेकर सख्त है प्रशासन, बेवजह घूमने पर होगी कार्रवाई - कोरोना एक्टिव केस

कैमूर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि जिले में अब तक कुल 59 पॉजिटिव केस आए हैं. इसमें 39 मरीज ठीक होकर लौट चुके हैं.

कैमूर
कैमूर

By

Published : May 29, 2020, 10:57 PM IST

Updated : May 31, 2020, 11:07 PM IST

कैमूर: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कैमूर में भी कोविड 19 के केस में इजाफा हुआ है. इसपर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि वर्तमान में जिले में 20 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जबकि 39 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. अब तक कुल 59 पॉजिटिव केस जिले में पाए गए हैं.

देखें वीडियो

वाहन मालिकों को मिला परमिट

डीएम ने बताया कि एसपी से बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए विशेष बात हुई है. इस बाबत डीएम ने बताया कि जिले में मोटरसाइकिल पर सिर्फ एक व्यक्ति हेलमेट के साथ वो भी आवश्यक कार्य के लिए परमिट है. उन्होंने बताया कि फोर व्हीलर सिर्फ पास के साथ परमिट है. वो भी ड्राइवर सहित तीन लोग ही होने चाहिए.

अनावश्यक घूम रहे लोगों पर कार्रवाई

डीएम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से बात कर बाजार में अनावश्यक घूम रहे लोगों पर सख्ती करने की बात कही गई है. डीएम ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस ही एकमात्र विकल्प है. लॉकडाउन की अवधि अभी भी चालू है. इसलिए घरों में रहें, सुरक्षित रहें और प्रशासन की मदद करें.

Last Updated : May 31, 2020, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details