कैमूर(भभुआ): पूरे देश में दूसरी बार कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना ने एक बार फिर लोगों को अपने चपेट में ले लिया है, इसके बावजूद भी मोहनिया शहर के चांदनी चौक बाजार सहित बस स्टैंड में लोगों द्वारा सावधानी नहीं बरती जा रही है. जिसके चलते प्रशासन ने रविवार कोमास्क चेकिंग अभियान चलाया, और कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान काटे.
यह भी पढ़ें: सड़क पर उतरे डीएम, चोरी-छिपे चल रहे स्कूलों को कराया बंद, डीईओ को दिया कार्रवाई का आदेश
एसडीएम ने काटा चलान
मोहनिया के एडिशनल एसडीएम संजीत कुमार ने रविवार को नगर पंचायत के कर्मियों के साथ महोनिया बाजार सहित कई भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. साथ ही लापरवाही बरतने वाले राहगीरों और दुकानों के चालान काटे. प्रशासन ने रविवार को कोविड गाइडलाइन उल्लंघन करने के आरोप में 5500 रुपये का जुर्माना वसूला.
बता दें कि कोरोना का दूसरे वेव ने देश भर में कहर बरपाया हुआ है. प्रतिदिन डेढ़ लाख कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. बिहार सरकार ने भी कोरोना संक्रमण के चलते गाइडलाइन जारी की है.