कैमूर: कैमूर में 9 दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर न्यायिक अधिकारी जुट गए है. इसको लेकर व्यवहार न्यायालय भभुआ पहुंचे जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव शहरयार मोहम्मद अफजल व अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम संदीप कुमार ने सभी कार्यालयों का जायजा लिया.
कैमूर में राष्ट्रीय लोक अदालत: इस दौरान उन्होंने प्रभारी प्रशासन मनोज कुमार, अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय सुभाष कुमार मुंसिफ, एसडीजेएम आलोक रंजन, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुदीप पांडेय से बातचीत कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया. बताया गया कि यहां जो भी लोग अपने मामलों को बिना शुल्क के खत्म करना चाहते हैं, वो लोक अदालत में आकर ऑन द स्पॉट उसका निपटारा कर सकते हैं.
लोगों को जागरूक करने की अपील: अधिकारियों ने सभी कार्यालयों का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था की जानकारी भी ली. वहीं अधिवक्ताओं से 9 दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचने के लिए अपने मुवक्किल को जागरूक करने की अपील की. इस मौके पर संघ के सचिव चंद्रशेखर सिंह, अधिवक्ता सियाराम राम, अरूण सिंह, नरेंद्र कुमार, हुस्ना बानो, उदय प्रताप सिंह, जगमोहन सिंह और नजीर प्रेमचंद्र लाल मौजूद थे.