कैमुर(भभुआ): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. जिले के चार विधानसभा सीटें भाजपा की झोली में गई हैं. कैमूर के भभुआ विधानसभा सीट पर जदयू के जिला अध्यक्ष के नाम की चर्चा हो रही थी, लेकिन जदयू को सीट नहीं मिलने से ऐसा नहीं हो पाया. इससे पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
भाजपा के विरोध में लड़ेंगे चुनाव
जदयू जिला अध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. इसमें वे काफी भावुक हो गए. प्रमोद सिंह ने कहा कि चार विधानसभा सीटों में से कहीं न कहीं से टिकट मिलने की उम्मीद थी. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ हैं. जदयू जिला अध्यक्ष ने कहा कि वे पार्टी में रहते हुए भाजपा के विरोध में चुनाव लड़ेंगे.
फूट फूट कर रोये JDU जिला अध्यक्ष भाजपा के खाते में चारों सीटें
डॉ प्रमोद सिंह ने कहा कि वे जदयू से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये कैसी गठबंधन है जहां एक भी सीट जदयू के खाते में नहीं आई है. जदयू जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिले के चारों विधानसभा सीट पर पहले से भाजपा के प्रत्याशी जीतकर विधायक बने थे और फिर से सभी सीट पर पार्टी को मिल गई.
कार्यकर्ताओं से माफी
जदयू जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के पास दो एमएलसी एक सांसद की सीट भी है. उन्होंने कहा कि हमें वर्चुअल रैली में आश्वासन मिला था कि आपको भभुआ विधानसभा सीट के नेतृत्व करने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. प्रमोद सिंह ने कहा कि हम अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ता से माफी मांगना चाहते हैं. प्रमोद सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता जो चाहेंगे अब वहीं होगा. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता और समर्थक चाहेंगे तो हम चुनाव के लिए तैयार रहेंगे चाहे फिर निर्दलीय ही लड़ना पड़े.