बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सम्मानित की गईं बिहार संस्कृत बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष, डॉ. भारती ने CM नीतीश से की ये मांग - first woman president of Bihar Sanskrit Board

कैमूर में विमेंस डे के मौके पर जदयू ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार संस्कृत बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता को सम्मानित किया गया.

बिहार संस्कृत बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष
बिहार संस्कृत बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष

By

Published : Mar 8, 2020, 10:08 PM IST

कैमूर: जिले में जदयू ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया. जदयू की महिला जिलाध्यक्ष ज्ञानती देवी ने बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता को सम्मानित किया. इस दौरान डॉ. भारती नें सभी राजनीतिक पार्टियों से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत सीट देनें की बात कही.

महिला दिवस के मौके पर जदयू के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेनें पहुंची बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष ने नीतीश सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए जो कार्य किया है, यह उसी का नतीजा है कि आज एक महिला संस्कृत शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष है और ऐसा बिहार में पहली बार हुआ है.

कैमूर से कौशल की रिपोर्ट

'50 प्रतिशत सीटों पर हो महिला उम्मीदवार'
डॉ. भारती ने मीडिया से बात करतें हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां महिलाओं को बराबर का हक देंगी. उन्होंने बताया कि बिहार में लगभग 50 प्रतिशत आबादी महिलाओं की है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों को यह चाहिए कि 50 प्रतिशत सीट पर महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं को सभी पार्टियों सम्मान देंगी.

नीतीश सरकार से महिलाओं को है उम्मीद
इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें सीएम नीतीश से यह ज्यादा उम्मीद है कि जदयू विधानसभा चुनाव में महिलाओं को भागीदारी का अच्छा मौका देगी. उन्होंने बताया कि जिस तरफ सीएम ने पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत और नौकरियां में 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया है. ऐसे में विधानसभा में यह उम्मीद करना गलत नहीं होगा कि 50 प्रतिशत सीट महिलाओं को मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details